भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारक तय कर लिए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 और सभाएं करने की तैयारी शुरू हो गई है
रायपुर:भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारक तय कर लिए हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 और सभाएं करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसमें रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव के साथ सरगुजा में मोदी की सभा होने की संभावना जताई गई है.
भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 6 सभाएं होंगी. वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा आज कवर्धा पहुंच रहे हैं. 19 अक्टूबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, 20 अक्टूबर को रविशंकर प्रसाद, 23 औऱ 24 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरगुजा संभाग का दौरा तय किया गया है. योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे में सरगुजा संभाग में सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 25 और 26 अक्टूबर को, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 28 अक्टूबर को और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 4 औऱ 5 नवंबर को बस्तर और राजनांदगांव आ सकते हैं. इनके अलावा सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी रायपुर भिलाई में सभा को संबोधित करेंगे.