कवर्धा

मतदाता सूची में कूट रचना कर नाम जुडवाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नाम विलोपित कर कार्यवाही हो –भाजपा

कवर्धा – भारतीय जनता पार्टी के विधिक सलाहकार पोखराज सिंह परिहार ने मतदाता सूची में कूट रचना का आरोप लगाया है ,साथ ही गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही की माँग की है , उन्होंने कहा है कि आम निर्वाचन 2023 के लिए कवर्धा विधानसभा मतदाता सूची में तकरीब 30 हजार नए मतदाताओं को बी एल ओ के माध्यम से जोड़ा गया है .


मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान विधानसभा के भाग संख्या 314 ग्राम सिवनी खुर्द ,पोस्ट एवं थाना रेंगाखार विकास खंड बोडला के मतदाता सूची के क्रमांक 777 में मुरलीधर यदु आत्मज एन एल यदु ,गृह संख्या 23 क्रमांक 778 कुंजबिहारी यदु आ.नत्थूलाल गृह संख्या 23 क्रमांक 779 भर्तेश परमार पिता जी एस परमार गृह संख्या 14 एवं क्रमांक 798 में सुरेश चन्द्र यदु पिता मुरलीधर यदु गृह संख्या 17 का नाम मतदाता सूची में दर्ज है ,जबकि उक्त नाम का कोई भी व्यक्ति ग्राम सिवनी खुर्द में निवास नहीं करता है |


उन्होंने कहा उक्त व्यक्तिओं का नाम कूट रचित एवं फर्जी दस्तावेज के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है . उक्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के सम्बन्ध में बी एल ओ से मौखिक जानकारी लेने पर बी एल ओ का कहना है उक्त व्यक्ति का नाम उनके द्वारा नही जोड़ा गया है | एसी स्थिति में तहसील कार्यालय से फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज में माध्यम से उन व्यक्तियों का नाम जोड़ा गया है .


उन्होंने कहा इस तरह के फर्जी वाडा बिना दस्तावेज नगर में निवास नहीं करने वाले लोगो का नाम कवर्धा शहर के बूथ क्रमांक 202 एवं 243 में जोड़े जाने की शिकायत है जिसका जांच करना आवश्यक है वही सिवनी खुर्द के मतदाता सूची के सबंध में अपराध पंजी बध कर नाम विलोपित किया जाना चाहिए |
अधिवक्ता पोखराज सिंह परिहार ने लिखित शिकायत कर इस प्रकार की फर्जी वाडा करने वालो पर अपराध पंजीबद्ध करने माग रखा है |

Related Articles

Back to top button