नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों की सेवा, अग्रवाल सेवा मंडल द्वारा किया जा रहा।

तहलका न्यूज दुर्ग// नवरात्रि शुरू होते ही डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों ने यात्रा शुरू कर दी है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों भक्त दूर-दूर से पैदल यात्रा कर डोंगरगढ़ माता बमलेश्वरी के दर्शन के लिए दुर्ग होते हुए जा रहे हैं, इन यात्रियों की सेवा के लिए इस वर्ष भी अग्रवाल सेवा मंडल द्वारा यात्रियों की सेवा के लिए पंडाल लगाया गया है। जिसका उद्घाटन कल किया गया इस अवसर पर विजय जैन, डॉक्टर शंकर दमानी, डॉ मोहन अग्रवाल, विजय काकरिया, पदम जैन, विजय बियानी, राजकुमार अग्रवाल, सुधीर खंडेलवाल, संजय रूंगटा, दीपक तुमाने, सुमित अग्रवाल, लायंस क्लब के सदस्य गण, खंडेलवाल महिला मंडल की अध्यक्ष रश्मि तांबे, आराधना आदि भी उपस्थित थी। डोंगरगढ़ जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए शिवनाथ नदी पुल के बाद राजनांदगांव रोड में भंडारे का आयोजन सभी नवरात्रि पर्व के दौरान किया जा रहा है यहां चिकित्सा सुविधा के अलावा चाय नाश्ते, भोजन, स्नान एवं रुकने का भी इंतजाम पैदल यात्रियों के लिए रखा गया है।
