खैरागढ़

जिले के जालबांधा चौकी के गांव बफरा से दुखद खबर सामने आ रही है…

खैरागढ़: जिले के जालबांधा चौकी के गांव बफरा से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां नदी में नहाने गए तीन बच्चों में से एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह गांव के ही नदी में 7 वर्षीय निधी मंडावी अपने भाई-बहन के साथ नहाने गई, जहां तेज धार में आने से तीनों बच्चे डूबने लगे.

बच्चों की चीख पुकार सुनकर नदी में नहा रहे भूपेंद्र सेन ने बहादुरी का परिचय देते हुए दो बच्चों को आसानी से निकाल लिया, लेकिन जब तक निधि को निकाल पाते तब तक निधि की मौत हो चुकी थी. भूपेंद्र सेन उस वक्त नदी में नहीं रहते तो शायद दो और बच्चे हाथ से निकल सकता था.

Related Articles

Back to top button