अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला

शहर से उतरने लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स को निगम टीम ने घूम-घूम कर निकाला:



दो दिनों में निकाले गये सार्वजनिक स्थान से 3,194,निजी स्थानों से 54 राजनीतिक दलों के बैनर,पोस्टर व फ्लैक्स को निगम टीम ने किया जब्त

तहलका न्यूज दुर्ग// 10 अक्टूबर, नगर पालिक निगम में आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर पर गाज गिरने लगी। नगर निगम प्रशासन ने सारे राजनीतिक विज्ञापनों को हटा दिया है और हटाने की कार्रवाही लगातार जारी है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अतिक्रमण विभाग के टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। सोमवार से शुरू हुई कार्रवाही आज दूसरा दिन भी शहर के कोने कोने से उतरने लगे दो दिनों में राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स झंडे को निगम की टीम ने सार्वजनिक स्थान से 3,194, निजी स्थानों से 54 से हटाए गए हैं। इसके अलावा घूम-घूम कर संपत्ति विरूपण नियम के तहत बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, झंडे को जब्ती बनाया गया। साथ ही दीवारों से वाल राइटिंग को भी शहर के कोने कोने से निगम की टीम निरीक्षण कर कार्रवाही कर रही है। दिनभर जीई रोड से लेकर वार्डो के गली मोहल्ले के साथ- साथ ही सड़क के दोनों किनारे, जी रोड मुख्यमार्ग, गौरवपथ महाराजा चौक, पोटिया चौक, पुलगांव चौक, इंदिरा मार्केट क्षेत्र, स्टेशन रोड, ग्रीन चौक, मालवीय नगर, रायपुर नाका सहित संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में लगे बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स को जब्त किया। दीवार लेखन को सफेद व गेरू रंग से मिटाया गया। कल नगर निगम के सभी कार्यालयों में लगे शासकीय योजना में जनप्रतिनिधियों के फोटो वाले पोस्टर को हटाया गया। संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही करने उप अभियंताओं को वार्ड प्रभारी बनाया गया है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा है कि निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। बिना अनुमति के संपूर्ण निगम क्षेत्र में बैनर,पोस्टर, झण्डे फ्लैक्स लगाना तथा दीवार लेखन, जुलूस, रैली प्रतिबंधित किया गया है।

Related Articles

Back to top button