कवर्धा
कवर्धा के पुराने बस स्टैण्ड में 05 मिनट का स्टापेज किये जाने हेतु आगामी आदेश तक अस्थायी अनुमति प्रदान की गई।
कवर्धा:कवर्धा के पुराने बस स्टैण्ड में बेतरतीब वाहन खडा किये जाने व शहर में जाम की स्थिति निर्मित होने का संदेश, चूंकि सोशल मिडिया व अखबारों के माध्यम से प्राप्त हुआ। जिसके कारण जिला प्रशासन की छबि के साथ-साथ नगर पालिका की छवि धुमिल हुआ है। जिसे ध्यान में रखते हुए दिनांक 28.09.2023 को माननीय अध्यक्ष महोदय नगर पालिका परिषद कवर्धा की अध्यक्षता में परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी, बस मालिक व ऑपरेटर संघ की बैठक नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कर हाईटेक बस स्टैण्ड एवं पुराना बस स्टैण्ड का सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया।