अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

भूपेश सरकार मे हो रहे सम्मेलनो में उमड़ती हजारों लाखो की भीड़ बता रही प्रदेश में कांग्रेस की शानदार वापसी होगी।

अय्यूब ख़ान सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// अय्यूब ख़ान सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने बताया कि पिछले 2 माह से लगातार प्रदेश के हर दिशा में भरोसा का सम्मेलन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजित करवा रहे है, जिसमे जनता की उमड़ती भीड़ छत्तीसगढ़ की जनता का उत्साह उमंग से सम्मेलन में भाग लेना ये बता रहा है, भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों के वजह कांग्रेस पार्टी का जो नारा है,अबकी बार 75 पार का नारा ही नही रहेगा 75 पार सीटें भी जितने भी वाली है।

सम्मेलनों की बात करे तो बस्तर के जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन जहां लाखो लाखो लोगो ने हिस्सा लिया था, युवाओं का सम्मेलन राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आयोजित सम्मेलन नया रायपुर में आयोजित हुआ जिसमे लाखो युवाओं ने भाग लिया अब तक प्रदेश का सबसे बड़ा युवाओं का सम्मेलन कहा जा सकता उसके बाद राजनांदगांव मे भरोसा का सम्मेलन वो भी शानदार रहा अभी 2 दिन पुर्व महिलाओ को लेकर भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन आयोजित किया जिसमे हजारों लाखो महिलाओ ने भाग लिया सबसे महत्वपूर्ण बात ये भी है प्रदेश लगातार बारिश भी हो रही है और सरकार का सम्मेलन भी लेकिन बारिश के बावजूद भी इन सम्मेलनों में भारी भीड़ उत्साह उमंग से शामिल हो रहे है, इसका कारण ये है की भूपेश सरकार की हर वर्ग के लिए जो योजनाएं लागू की है उसका फायदा चाहे किसान हो, श्रमिक हो, उद्योगपति हो, व्ययपारी वर्ग हो , युवाओं हो, महिलाओ हो ,भूमिहीन किसान हो या मजदूर हो, मध्यम वर्गीय हो सभी के लिए भूपेश सरकार कार्य कर रही है। सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़:– अय्यूब ख़ान!

Related Articles

Back to top button