अस्पताल की लापरवाही से हुई, दो वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप!
तहलका न्यूज़ दुर्ग // दुर्ग शहर में कलर चिल्ड्रन अस्पताल की लापरवाही से बच्ची की मौत का मामला सामने आया है, परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए, अस्पताल के सामने न्याय की मांग करते हंगामा खड़ा कर दिया।
दुर्ग आदर्श नगर स्थित कलर चिल्ड्रन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बजरंग नगर निवासी प्रेम निर्मलकर की दो वर्षीय पुत्री परिधि निर्मलकर की शनिवार को मौत हो गई। जिसके बाद आसपास फैली खबर से अस्पताल प्रबंधन ने अपने अस्पताल में दो बाउंसर तैनात कर दिया,,,गौर तलब है की मृतक बच्ची के पिता और
परिजनों का कहना है कि पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां से कलर चिल्ड्रन अस्पताल से किसी ने फोन पर बेहतर इलाज दिलाए जाने की बात कर डाक्टरों ने कलर चिल्ड्रन अस्पताल लाया गया , वही एक दो दिन मरीज बच्ची ठीक है कहके पीड़ित परिवार से लगभग 70 हजार रुपए तक ऐठ लिया गया फिर अगले दिन से डॉक्टरों ने बच्ची को निमोनिया होना बताकर इलाज शुरू कर दिया और बच्ची की शनिवार को मौत हो गई।