आज माताएं-बहनें रखेंगी तीज का निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
हरतालिका तीज व्रत सोमवार को है। इस तिथि पर माताएं और बहनें निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-माता पार्वती का पूजन करेंगी।

राजधानी – हरतालिका तीज व्रत सोमवार को है। इस तिथि पर माताएं और बहनें निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-माता पार्वती का पूजन करेंगी। सुहागन अखंड सौभाग्य और कुंआरी अच्छा पति प्राप्ति की कामना करेंगी। इस व्रत पूजा की तैयारियों में रविवार को बाजारों में जहां दिनभर महिलाएं खरीदारी करने में जुटी रहीं
वहीं मायके आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस व्रत पूजा के दूसरे दिन मंगलवार से घरों से लेकर पूजा पंडालों में गणेशोत्सव उत्सव की धूम शुरू (Hartalika Teej 2023) होगी। फिर 14 दिनों तक भक्तिमय माहौल रहेगा।
सुहाग की सामग्री, साड़ियां खरीदने के साथ ही चिरचिर का दतवन, खीरा, करेला की खरीदारी करने में जुटी रहीं। शाम को करू भात खाने के बाद फिर 24 घंटे तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगी। तीज पर रतजगा करके माताएं-बहनें भजन-कीर्तन करते हुए बिताएंगी। भोर के पहर में पूजन करेंगी। घरों और कॉलोनियों में फुलेरा सजाकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना, कथा सुनकर सुहाग की सामग्री अर्पित करने से अखंड सौभाग्य और अच्छे वर की कामना करेंगी। तीज पर्व का व्रत रखना सोमवार को ही श्रेष्ठ है।