कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

15 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हजारों आदिवासी समाज के लोग

कवर्धा,सहसपुर लोहाराआदिवासी समाज के लोग सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए। आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई ने समाज के क्षेत्रीय समस्याओं जिसमें  15 सूत्रीय मांग शामिल है इन सभी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्राम सूरजपुरा से रैली निकाल कर सहसपुर लोहारा बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया गया। जिसके बाद हजारों की तादात में आदिवासी समाज के लोग पैदल चलते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां सड़क पर बैठकर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सर्व आदिवासी समाज संयुक्त सचिव कामू बैगा ने बताया कि क्षेत्र के आदिवासियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कई बार अवगत कराया गया है। इसके बावजूद प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। यही वजह है कि आज हजारों की संख्या में हमारे आदिवासी भाई बहन यहां पहुंचे हुए हैं। जिनमें समाज के युवा चेतन सिंह और छबिलाल मरकाम लगातार सामाजिक लड़ाई लड रहे हैं।

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में कामू बैगा प्रदेश संयुक सचिव सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ , सुकदेव ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष  अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिसद , मनीराम छेदावी ब्लॉक अध्यक्ष गोंड समाज, लक्ष्मण सिंह धुर्वे ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रभाग फागुराम मरकाम ,धीरपाल सिंग धुर्वे  , युवा नेता नरेंद्र धुर्वे युवा नेता व उप सरपंच रानीदहरा, विश्वनाथ धुर्वे , हरिराम साहू , रामु साहू गनेश धुर्वे ,रामकुमार धुर्वे, गेशु धुर्वे, रामेश्वर पन्द्राम एवं हजारों की जनसंख्या में आदिवासी महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button