कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: धर्म ध्वज झंडा चौक के समीप चल रहा है झटका मुर्गा दुकान,शासन और प्रशासन मुखबदिर?

2 संप्रदाय के बीच दंगा और पूरे शहर में नफरत के माहौल में महीनो तक कर्फ्यू लगा था। इस सांप्रदायिक दंगे की जानकारी ने पूरे भारत में दिखाया था । जबकि कवर्धा धर्म प्रेमी नगरी है यहां हर धर्म का सम्मान करते है, जिसके प्रतीक स्वरूप इसी जगह पर प्रतिदिन आरती पूजन होता है। उस वक्त के माहौल को देखते हुए इसी चौक में शिकारी डेरा के द्वारा बटेर घाघर की बिक्री होती थी जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया लेकिन इस धर्म ध्वज से लगा हुआ करीब 50 फिट के दूरी पर पत्रकार आवास गृह निर्माण के अध्यक्ष अविनाश ठाकुर के दुकान में एक दुकानदार द्वारा झटका मुर्गा का दुकान किराए से चलाया जा रहा है। जो पूर्णतः

गलत है जिसकी शिकायत के आधार पर नगरपालिका ने नोटिस दिया था परंतु आज तक उक्त दुकान संचालित है। कही न कही नगर पालिका भी इस मामलें को गंभीरता से नही ले रही है सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है इस संवेदन शील मामले पर शासन प्रशासन का ध्यान नही देना समझ से परे है मानो ऐसा लग रहा है की बड़ी घटना का इंतजार हो रहा है। मेन रोड में 2 दुकान रहने के बाद भी ये वही अविनाश ठाकुर है जिसे सरकार से पत्रकार गृह निर्माण मंडल के तहत राज्य के द्वारा जमीन देने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button