अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत मोर मकान मोर आस के लिए आपत्ति/दावा पश्चात तृतीय चरण का अंतिम पात्र अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है।

आगामी विधानसभा चुनाव हेतु लागू होने वाले आदर्श आचार संहिता के पूर्व जल्द से जल्द 15_15 दिनों में लॉटरी करने की तैयारी में जुटा निगम:

गणपति विहार, बोरसी में मात्र 53 आवास तथा पोटियाकला में मात्र 74 आवास शेष,

तहलका न्यूज़ दुर्ग//23अगस्त नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में निर्माणधीन
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत मोर मकान मोर आस के लिए आपत्ति/दावा पश्चात तृतीय चरण का अंतिम पात्र अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकार द्वारा सूची में शामिल पात्र आवेदकों से अपील की गई है कि शीघ्र प्रथम किश्त जमा करते हुए आवास आबंटन की आगामी लॉटरी में नाम पंजीकृत करा लेवें।आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कुल 174 लोगों को आवास आबंटन किया जा चुका है जिसमे सर्वाधिक हितग्राही गणपति विहार, बोरसी के 55 हैं, द्वितीय स्थान पर पोटियाकला साइट है जहां पर 40 हितग्राही चिन्हांकित किए जा चुके है। इसी प्रकार क्रमशः फॉर्च्यून साइट 16, सरस्वती नगर 26 में गोकुल नगर 28,मां कर्मा में 09
भी अभी तक आवास आबंटन किया जा चुका है।कार्यपालन अभियंता सह नोडल अधिकारी दिनेश नेताम ने यह भी जानकारी दी कि फॉर्च्यून साइट में 13 परिवारों ने अपना आधिपत्य भी प्राप्त कर लिया है। सहायक नोडल अधिकारी जितेन्द्र समैया ने अन्य आबंटित फॉर्च्यून के हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द सम्पूर्ण राशि अदा करते हुए आधिपत्य प्राप्त कर लेवें। साथ ही साथ समस्त अन्य परियोजना स्थलों के पात्र आवेदकों से भी आग्रह किया है कि प्रथम किश्त की राशि जमा करते हुए अपने पहले पक्के घर का सुख प्राप्त करने हेतु कदम बढ़ाए।विदित हो कि आगामी चौथे चरण के लिए प्राप्त 50 से अधिक आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जा रहा है,जिसकी प्रारंभिक पात्र/ अपात्र सूची अगले सप्ताह जारी की जायेगी।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लागू होने वाले आचार संहिता के पूर्व जल्द से जल्द 15_15 दिनों में लॉटरी करने की निर्णय लेते हुए तैयारी में जुटा,निगम निगम।

Related Articles

Back to top button