Uncategorized

ब्रेकिंग न्यूज़: एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हॉटल में जड़ा ताला,अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम मचा… जानिए पूरा मामला….

बसना के इस होटल को एसडीएम ने सील कर दिया गया है जिसके बाद से ही अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है

तहलका न्यूज़ की खबर

बसना के इस होटल को एसडीएम ने सील कर दिया गया है जिसके बाद से ही अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है

बसना नगर में कल हुई अवैध शराब पर कार्यवाही के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है बसना बस स्टैण्ड के रंजन होटल से आरोपी मनोरंजन सामल प्रफुलत सामल जाती कोलता थाना बसना से बसना बस स्टैंड के रंजन होटल से 5 नग बियर , 3 नग रॉयल स्टेज एसिनीड़ विस्की पाव 25 नग जम्मू विस्की का पाव , 34 , 2 के धारा के तहत कार्यवाही किया गया

पूरा मामला महासमुंद क्षेत्र अंतर्गत बसना में लंबे अरसे से अवैध शराब बेचने की खबर मिल रही थी हॉटल मालिक द्वारा मनमानी कर अधिक धन अर्जित करने की लालच में गोरख धंधा में मस्त रहा। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी लेकिन sdm की जानकारी में आते ही रात में अचानक ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए हॉटल को सील बंद कर दी।इसी प्रकार sdm कबीरधाम द्वारा जिला में कार्यवाही शुरू होनी चाहिए ताकि अवैध कारोबारी करने में दस बार जोचे,और नशा की लत से निजात मिल सके, पत्रकार संकी अपेक्षा रहेगी।

कल बताया गया की बस स्टैंड रंजन होटल दुकान में हुई इस कार्यवाही के बाद और भी इसमें संलिप्त लोग अपनी दूकान बंद कर भाग चुके थे अवैध शराब पर हुई यह कार्यवाही नगर में अब चर्चा का विषय बन चूका है

भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त होने पर आरोपी मनोरंजन सामल के विरुद्ध धारा 34(2) की कार्यवाही की गई है. साथ ही रंजन होटल को सील कर दिया गया है. जिसके बाद से ही अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button