कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा,पंडरिया:भारतीय जनता पार्टी ने किया बिजली ऑफ़िस का घेराव

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर बिजली ऑफ़िस का घेराव किया गया भारतीय जनता पार्टी ज़िला महामंत्री ने बताया की जब से प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार बनी है तब से पूरे ज़िले में बिजली की समश्या बढ़ गई है आज हालत ये है कि दिन भर में 30 से ज़्यादा बार बिजली बंद हो जाती है हालत तो यहाँ तक है की कई कई बार पाँच घंटे तक लाइट बंद रहती है भाजपा मण्डल महामंत्री बीरबल साहू ने बताया कि छेत्र में बिजली बद से बत्तर होती जा रही है आज ग्रामीण छेत्र में बिजली बंद होती है तो ना कोई देखने वाले है और ना ही कोई सुनने वाले है भाजयूमो ज़िला महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया की बिजली की हालत और समस्या ये हो गई है की अंधेर नगरी चौपट राजा टके शेर भाजी टके शेर खाजा आज ग्रामीण में बिजली जाने पर दो दो दिन तक बंद रहती है जे ई फ़ोन में ग्रामीण को बोलते है की मै तुम्हारा नौकर नई हूँ और यहाँ तक अगर ट्रांसफ़रमार ख़राब होती है तो दो महीने तक बदला नहीं जाता अधिकारी घुमाते है बिजली ऑफ़िस में ना तो अतिरिक्त ट्रांसफ़रमार है ना ही बिजली सुधारने का किट और ना लाइन में रात में अगर छोटी से परेशानी भी आ जाए तो ओ सीधा सुबह बनता है ओ भी बारह बजे के बाद लाइन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी बताया कि बिजली बिल की समस्या तो ये है की आज पाँच गुना ज़्यादा बिल आ रहा है गरीब की हालत बद से बत्तर होती जा रही है किसी का दस हज़ार तो किसी का बीस हज़ार बिल आ रहा है भाजपा की इस कार्यक्रम में 300 लोग उपस्थित थे प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री बिरबल साहु जी ,पुर्व मंडल अध्यक्ष बड़े भैया बाला राम चंद्रवंशी जी,महामंत्री प्रदीप पुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष रशीद बघेल जी, उपाध्यक्ष दिलेश्वर जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष दिनेश गुप्ता, पुर्व पार्षद अजय गिरि,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष तुकेश कुमार चंद्रवंशी, जिला मंत्री हेमचंद चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष भाई अमित चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहु , पुर्व मंडल अध्यक्ष बड़े भाई रितेश ठाकुर, प्रदीप केवट उपाध्यक्ष प्रीतम जायसवाल,मंडल मंत्री भागीरथी साहु, मंत्री विघानंद चंद्रवंशी,महामंत्री भुनेश्वर जायसवाल माहिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उत्तरा साहु,उपाध्यक्ष हरीश चंद्रवंशी,भरत चंद्रवंशी मोतीराम उपाध्यक्ष सुदर्शन साहु, मंत्री मानचंद टंडन, श्ररण चंद्रवंशी, रेखा पनागर, मनकुंवर गायकवाड़,धनराज चंद्रवंशी पार्षद विश्वनाथ चंद्रवंशी, पार्षद फुलचंद साहु , हिरावन जायसवाल रवि चंद्रवंशी, शिवसहाय गुप्ता , सागर लांहगीर, राजकुमार पाली,राज्जु पाली, नेतराम चंद्रवंशी, विश्वनाथ चंद्रवंशी ,योग्रेन्द्र ठाकुर,टेकराम वर्मा अशोक पाल, अशोक अर्जुन पटेल, निरंजन गंधर्व,होरी लांहगीर ,भुषण साहु, दिनेश साहु सुदर्शन चंद्रवंशी ,राजा यादव,नितेश कुम्भकार सहित सभी कार्यकर्ताओं के उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button