अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला

हिन्दू युवा मंच की छात्र ईकाई HYCM छात्रों की सप्तसूत्रीय माँगी को लेकर दुर्ग विश्वविद्यालय का घेराव

हिन्दू युवा मंच की छात्र ईकाई HYCM छात्रों की सप्तसूत्रीय माँगी को लेकर दुर्ग विश्वविद्यालय का घेराव


तहलका न्यूज़ दुर्ग//हिन्दू युवा छात्र मंच द्वारा संगठन प्रदेश प्रमुख गोविंद राज नायडू के आदेशानुसार संगठन महामंत्री राजेश शर्मा की अनुशंसा व छात्र मंच के प्रदेश प्रभारी नायर के नेतृत्व में 2 अगस्त 2023 को दुर्ग विश्वविद्यालय का घेराव किया, जिसमें छात्र मंच द्वारा छात्रहितों के सात सूत्रीय मांगों को विश्वविद्यालय के समक्ष रखा उक्त कार्यक्रम हेतु प्रभारी नीरज देवांगन व सहप्रभारी शिवांश व विशाल महानंद को नियुक्त किया गया , HYCM के जिला संयोजक शिबू सोनी ने बताया कि जिस प्रकार दुर्ग विश्वविद्यालय की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के कारणवश विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के भविष्य की अर्थी सजाने के कृत्य किया गया हैं उसी क्रम में इस कार्यक्रम के अंतर्गत दुर्ग जिले भर के 10 से अधिक महाविद्यालयों के छात्र शामिल हुए, जिसमें संकेतिक रूपी छात्रों के भविष्य की अर्थी निकाल संगठन अपना विरोध प्रकट किया एवं छात्रों को अध्ययन में हो रही परेशानियों को कुलपति के समक्ष रख कर उनके त्वरित निराकरण की माँग की , इसके पूर्व भी छात्र मंच द्वारा कई विषयों पर विश्ववविद्यालय से माँग की थी जिन पर विश्वविद्यालय ने सही ढंग से कार्य नहीं किया हैं, इस बार भी हम छात्रों को हो रही प्रवेश, परीक्षा व परिणाम इन तीनों मुद्दों समेत अन्य विषयों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन तक विश्वविद्यालय प्रबंधन के निष्क्रियता के विरुद्ध नारेबाजी करते पहुँचे जहाँ पुलिस प्रशासन सम्पूर्ण दल बल के साथ पहले से उपस्थित थी विश्वविद्यालय के गेट के सामने पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गई थी जिस करणवश समस्त छात्र कार्यकर्ता बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन किया कुलपति के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार ने विषयों को सुना और उसके त्वरित निराकरण करने की बात कहीं उक्त कार्यक्रम में जिला प्रभारी आलोक खापर्डे, निशांत राजपूत, जिला महामंत्री अमिताभ, शिवम, जिला सहसंयोजक राज, कृष्णा चौहान, भावेश, रोशन, यश, हर्ष, अंकित, बलराम, महेश, ओमप्रकाश, सुदर्शन, वैभव, प्रिंस, निरंजन, अनूप, बैधनाथ, यशराज, यमन, परमेश्वर, खिलेश समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र कार्यकर्ता शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button