अन्य ख़बरेंअपना जिला

आईएनआईएफडी भिलाई द्वारा आयोजित फ़ैशन शो कार्यक्रम में डिज़ाइनर गीत के कॉस्ट्यूम में अनुष्का दिखी!

इंडस 2 इंस्टा” में डिज़ाइनर गीत के कॉस्ट्यूम में अनुष्का दिखी,

तहलका न्यूज दुर्ग// भिलाई आईएनआईएफडी भिलाई द्वारा आयोजित फ़ैशन शो कार्यक्रम में डिज़ाइनर माँ गीत सोन के कॉस्ट्यूम में बेटी अनुष्का ने किया रैंप वाक बॉलीबुड अभिनेता अमन वर्मा ,अनिल खोसला,जूही व्यास ने अनुष्का की विशेष रूप से सराहना की। आईएनआईएफडी के फैशन शो “इंडस 2 इंस्टा” में सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर आज के इंस्टायुग के परिधानों की झलक दिखाई दी। 1 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान 12 डिजाइनरों की कृतियों को 8 मॉडल्स ने रैम्प पर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने अभिनेता अमन वर्मा, आईएनएफडी के ग्लोबल सीईओ अनिल खोसला, मेधावी विश्वविद्यालय के संस्थापक चांसलर प्रवेश दुदानी, इंफ्लूएंसर काजल साहू, मिस ग्लोब जूही व्यास तथा पर्वतारोही याशी जैन मौजूद थीं। छह राउंड में आयोजित फैशन शो में सिंधु घाटी सभ्यता के परिधानों, वैदिक काल, मौर्य काल, मुगल काल, खादी और आधुनिक परिधानों के नए डिजाइन प्रस्तुत किये गए। इसमें आईएनआईएफडी के युवा डिजाइनर नैन्सी वर्मा, रश्मि यादव, अनामिका खुटे, प्रिया, यजुवेन्द्र, कनक गोदवानी, रीता, अभिलाष गुप्ता, नेहा लाल, गीत सोन, समीक्षा गुप्ता, याना की कृतियों को स्थान दिया। इन परिधानों को रैम्प पर मॉडल अनुष्का सोन ,शशांक शर्मा, उमेश शर्मा, प्रेरणा वर्मा, रितु लाकरा, पायल वाधवानी, दृष्टि वाधवानी, आफरीन सिद्दीकी ने प्रस्तुत किया। सैय्यद खिसार हुसैन के निर्देशन में आयोजित इस फैशन शो को दर्शकों की खूब सराहना की। इस अवसर पर आईएनआईएफडी के चेयरमैन विक्रम खंडेलवाल, डायरेक्टर टीना खण्डेलवाल,प्रकाश पारख,मोनिका पारख, एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ लेखा विरुलकर, आईएनआईएफडी की हर्षा चंद्रिकापुरे, स्वाति पटेल, सहित सभी इंस्ट्रक्टर उपस्थित थे,कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से हुआ। वी रम्याश्री, वी याशाश्री, बी मेघा ने नृत्य प्रस्तुत किया। आईएनआईएफडी के सभी छात्राओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन रिधांशा अरोरा ने किया।

Related Articles

Back to top button