अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला
भिलाई 3 कंप्यूटर क्लास से घर लौटते वक्त एक युवती हुई मौत जानिए पूरा मामला?

तहलका न्यूज़ दुर्ग// भिलाई 3 थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 01/08/2023 दोपहर लगभग 2 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कोई महिला सिरसाकला नाला अशोक चंद्राकर के घर के पास दुर्घनटना ग्रस्त हो गई है, कि तस्दीक हेतु मौके पर जाकर देखा गया जो ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका पायल पिता शत्रुधन सिन्हा उम्र 23 वर्ष है, जो आज दिनांक 01/08/2023 को दोपहर करीबन 02. 00 से 02.30 बजे भिलाई 03 से कम्प्युटर कोंचिग कर अपने घर वापस सिरसाकला वापस जा रही थी कि सिरसाकला नाला के पास स्कूटी एक्टीवा क्रमांक /07/ AX – 3880 में दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गई है, कि विधिवत पंचनामा कार्यवाही कर जांच में लिया गया।