कवर्धा: छत्तीसगढ़ की बेटी फिर एक बार दरिंदो के शिकार
आंदोलन की दी चेतावनी

पुलिस अधिकारियों से अपने ऊपर हुए अत्याचार,मारपीट के आरोपियों के ऊपर FIR कर कार्यवाही के लिए गुहार
छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना मे भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम के द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के नाम थाना प्रभारी पांडातराई को कबीरधाम जिले की बेटी को न्याय दिलाने के लिए एसडीओपी पंडरिया को ज्ञापन सौंपा गया ।
कबीरधाम जिले में फिर एक बार बेटी को न्याय के लिए पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया का शिकार होना पड रहा है,पीड़ित बेटी के द्वारा लगातार पुलिस अधिकारियों से अपने ऊपर हुए अत्याचार,मारपीट के आरोपियों के ऊपर fir कर कार्यवाही के लिए गुहार लगाई जा रही है परंतु कबीरधाम पुलिस पता नहीं क्यों इस मामले को दबाना चाहती है,अपराधियों को बचा रही है।
पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए24घंटे के अंदर सहआरोपियों के ऊपर fir दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गयी है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी के साथ ज्ञापन सौपा गया, ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम के महामंत्री क्रांति गुप्ता के नेतृत्व मे भाजपा मंडल पंडातराई मोहगांव के अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी महामंत्री बीरबल साहू,भाजयुमो के उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री अमित चंद्रवशी,श्री प्रीतम जायसवाल उपाध्यक्ष,श्री भगीरथी साहू मंत्री,मिडिया प्रभारी कोमल साहू हेमचंद चंद्रवंशी,अमित चंद्रवंशी,राजकुमार पाली,मानचंद टंडन,संजय कुमार व अन्य कारकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौपा गया।