प्रदेश

डॉ. रमन सिंह बने चौथी बार उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सहित 38 नेताओं को मिली जगह

BJP National Team Announce: भारतीय जनता पार्टी की नई नेशनल टीम का एलान कर दिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कई पूर्व मुख्यमंत्री सहित 38 नेता शामिल है। देखें लिस्ट।

BJP National Team Announce: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी की नई नेशनल टीम का एलान कर दिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (29 जुलाई) को अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कई पूर्व मुख्यमंत्री सहित 38 नेता शामिल हैं। लिस्ट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई अन्य नेताओं का नाम शामिल हैं। लिस्ट में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय सचिव, कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारी पार्टी के कद्दावर नेताओं को दी गई है। देखें बीजेपी की नई नेशनल टीम में किन-किन नेताओं को शमिल किया गया है।

बीजेपी की नई टीम में सबसे ज्यादा यूपी से नेता

बीजेपी की नई नेशनल टीम वाली लिस्ट में 38 नेता शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक यूपी से नेता है। 38 नेताओं की इस लिस्ट में यूपी से 8 नाम शामिल हैं। पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में संजय बंदी और सुनील बंसल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही गोरखपुर के पूर्व विधायक राधा मोहन अग्रवाल को भी महासचिव नियुक्त किया गया है।

देखें बीजेपी की नई नेशनल टीम

कांग्रेस नेता एंटनी के बेटे को भी बड़ी जिम्मेदारी

केरल के पूर्व सीएम और यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को भी बीजेपी की नई नेशनल टीम में शामिल किया गया है। अनिल को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। मालूम हो कि अनिल एंटनी ने कुछ महीने पहले भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाईन किया था।

बीजेपी की नई टीम से इन नेताओं की छुट्टी

बीजेपी की नई नेशनल टीम से सीटी रवि और दिलीप सैकिया को महामंत्री पद से हटा दिया गया है। मध्य प्रदेश के सांसद और पूर्व सह कोषाध्यक्ष को हटाया गया। उनकी जगह नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। आंध्र प्रदेश के प्रभारी सुनील देवधर को भी राष्ट्रीय टीम से हटाया गया है।

Related Articles

Back to top button