जगदलपुर

बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवाओं को मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण

जगदलपुर। जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु उपलब्ध अद्योसंरचना अनुसार ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन लेवल-3 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त कौशल विकास प्रशिक्षण की अवधि 04 माह है।

केन्द्र प्रबंधक अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र आरा मिल इकाई जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 अगस्त 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण में प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, आरा मिल इकाई, गीदम रोड जगदलपुर अथवा दूरभाष नंबर 07782-225270 में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button