रायपुर जिला

बारिश से बूढ़ातालाब का फुटपाथ धंसा, इंजीनियर को दिया नोटिस

रायपुर। राजधानी रायपुर के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक बूढ़ातालाब में बना फुटपाथ बारिश की वजह से धंसककर तालाब में गिर गया है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि यहां अधिक संख्या में लोग सुबह-शाम के वक्त घूमने आते हैं। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है। फुटपाथ धसने की सूचना पर महापौर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे। ढेबर ने फुटपाथ धसने की वजह से नाराजगी जताई है। फिलहाल धसे हुए हिस्से को नगर निगम ने बैरिकेडिंग की है। यह भी देखा जा रहा है कि धसे हुए हिस्सा खोखली होती जा रही है। महापौर ने धसे हुए हिस्से को जल्द ठीक करने के लिए निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर बूढ़ातालाब में बने फुटपाथ का दूसरा हिस्से के भी तालाब में गिरने की संभावना बनी हुई है। मामले में महापौर बेहद नाराज दिखे। उन्होंने इस संबंध में इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार को भी ब्लैकलिस्टेड करने को कहा है।

स्मार्ट सिटी कार्यालय में भाजपा पार्षद दल का हंगामा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

बूढ़ा तालाब में सडक़ और फुटपाथ ढहने के मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड में जमकर हंगामा किया. इस दौरान सीओओ उज्ज्वल पोरवाल से भाजपा पार्षदों ने जमकर विवाद भी हुआ. भाजपाइयों ने ठेकेदार और अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की. भाजपा पार्षद दल ने बूढ़ा तालाब में सडक़ और फुटपाथ निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. भाजपाइयों ने कहा, निर्माण में भ्रष्टाचार के कारण नवनिर्मित फुटपाथ सडक़ समेत तालाब में समा गया था.

Related Articles

Back to top button