रायपुर जिला

स्मार्ट सिटी रायपुर के इस वार्ड का हाल बेहाल, रहवासियों को नहीं मिल रहा मूलभूत सुविधाओं का लाभ, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

रायपुर। राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया गया है. रायपुर नगर निगम में 70 वार्ड हैं. वार्डों की दुर्दशा विकास का पोल खोल रही है. एक ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 4 गोंदवारा आदर्श नगर से आया है. यहां के रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. रहवासी सड़क, बिजली और पानी की समस्या से परेशान हैं. आक्रोशित लोगों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.

रायपुर के वार्ड क्रमांक 4 गोंदवारा आदर्श नगर में बसाहट को 10 साल से भी अधिक वक्त हो गया. 10 साल बाद भी स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधांए नहीं मिल पाई है. ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले इस इलाके में आज तक विकास का सड़क नहीं पहुंच पाया है. आलम ये है कि बच्चों को स्कूल जाने से लेकर बड़ो को ऑफिस जाने और अपने घर से भी बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही इस क्षेत्र में बांस के सहारे बिजली का तार लटका हुआ है.

वार्ड की महिलाओं ने बताया कि यहां बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में परेशानी होती है. कीचड़-दलदल के कारण यहां आए दिन हादसे भी होते रहते हैं. वहीं स्थानीयों ने ये भी बताया कि हम 100% टैक्स पे करते हैं, टैक्स पे करने के बाद भी हमारी यह हालात है. बिजली का पूरा बिल पे करते हैं पर परमानेंट मीटर नहीं है और न ही नल कनेक्शन है.

Related Articles

Back to top button