महासमुन्द जिला

महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के पिलवापाली गांव में 2 भालू कुएं में गिरे

पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के पिलवापाली गांव में 2 भालू कुएं में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर भालुओं को कुएं से सुरक्षित निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र पिथौरा के पिलवापाली गांव के भीरहादीपा में देवीचंद बरिहा के खेत के कुएं में विचरण करते 2 नर भालू गिर गए. भालुओं को कुएं में गिरा जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और भालुओं को कुएं से सुरक्षित निकाला. वहीं वन विभाग ने जंगल के आसपास के खेतों में कुएं को सुरक्षित करने आदेशित किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button