पुलिया बंद होने की वजह से तेज पानी के बहाव के चलते रोड के सामने हिस्सा जर्जर हुआ
वन विभाग के अधिकारियों ने मामला को संज्ञान में लेकर पुलिया को साफ करा कर बगल रोड को ठीक-ठाक करवाया
कवर्धा पंडरिया से आगे कामठी से थोड़ा दूर डालामौहा से नवापारा रोड के सामने हिस्सा पुलिया बंद होने के वजह से तेज पानी के बहाव के चलते जर्जर हुआ वन विभाग ने संज्ञान ले कर पुलिया को साफ कराकर रोड की स्थिति ठीक कराए ग्रामीणों ने बताया रोड बनने से ग्राम वालों को अवागमन के लिए दिक्कत नहीं होत सोशल मीडिया में वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए आज प्रखर समाचार की टीम मौका पर पहुंचा जहां वास्तविक स्थिति देखा गया कि वहां पर रोड के किनारे पुलिया जो कि खेत से लगा हुआ था तो वहीं आसपास खेत वाले खेत में पानी आया करके पुलिया को बंद कर दिए थे जिसके चलते पुलिया से पानी बहाव बढ़कर बगल रोड में अधिक मात्रा में हो गया जिसके चलते बाहव हो गया वही जब इस मामले की जानकारी विभाग को हुआ तो वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचकर पुलिया को जो बंद किए थे उसको साफ करा कर बगल रोड को ठीक-ठाक की स्थिति में लाए वही ग्रामीणों ने बताया कि रोड बनने से पहले हमारे गांव में आने जाने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था इस संबंध में जब हमने वन विभाग के रेंजर मैडम से बात किए तो बताया कि रोड के जो बीच में गड्ढा साथ था रपटा के लिए छोड़ा गया है याह रोड 7 किलोमीटर का बना है जो कि ग्रामीणों ने बताया कि उनको अब आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होता रोड बनने से देखा जाए तो ग्रामीणों में खुशी की लहर है वही हम ने ग्रामीणों से बात किए की क्या वजह से रोड का रोड का सामने हिस्सा उखड़ गया तो ग्रामीणों ने बताया कि अभी हाल में ही कुछ दिनों पहले अधिक बारिश होने की वजह से पुलिया बंद होने के कारण तेज बहाव के चलते हुआ है