प्रदेशब्रेकिंग न्यूजसियासत
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री मण्डल में बड़ा फ़ेरबदल, मोहन मरकाम होंगे नए शिक्षा मंत्री?

भूपेश कैबिनेट से आउट होंगे ये मंत्री! एक ने दिया इस्तीफा अब किसकी बारी ?
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए है. जिसके बाद 4 मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा जोरों पर है. इसके साथ ही पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और धनेंद्र साहू को भूपेश कैबिनेट में होने की भी चर्चा है. हालांकि ये सिर्फ कयास है, इस पर अंतिम मुहर अभी बाकी है. लेकिन पार्टी सूत्र बताते है कि जिन मंत्रियों का इस्तीफा लिया जा सकता है उसमें मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, अनिला भेड़िया, कवासी लखमा, रुद्र गुरु शामिल है. चर्चा इस बात की भी है कि मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.