कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)
स्कूल के लिए निकला था टीचर, स्टेट हाइवे में हुई मौत
कांकेर। जिले के पखांजूर में स्टेट हाइवे में आपस में मोटरसाइकिल टकराने से स्कूल जा रहे एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पखांजूर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि पखांजूर का रहने वाला शिक्षक रविन्द्र मजूमदार पखांजूर के मरोड़ा में शिक्षक में पदस्थ है जो सुबह मरोड़ा स्कूल के लिए जा रहा था.
पखांजूर से 1 किलोमीटर दूर पीवी 33 स्टेट हाइवे में पीवी 41 से पखांजूर की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पखांजूर निवासी मरोड़ा गांव में पदस्थ शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दूसरे मोटरसाइकिल में सवार युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे पखांजूर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.