अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिलाराज्य-शहर
बीती दिनों छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिले में सोने के जेवरात चमकाने के नाम पर लाखो की ठगी हुई, जानिये मामला!
बीती दिनों छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिले में सोने के जेवरात चमकाने के नाम पर लाखो की ठगी हुई, जानिये मामला!


तहलका न्यूज दुर्ग// बीती दिनों छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिले में मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेवरात चमकाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता से सिर्फ आवेदन ही लिया है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर सिकोला भाठा दुर्ग में लिखित में शिकायत हुआ है कि घर अज्ञात व्यक्ति जेवरात चमकाने आया हुआ। जिसमें सोने का चेन 70 हजार और मंगलसूत्र 90 हजार का साफ करने दिया। लेकिन अज्ञात ने साफाई का झांसा देकर सोने के जेवरात को लेकर फरार हो गया। घटना 9 जुलाई की है। शहर में फिर जेवरात चमकाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया। जिसे लेकर मोहन नगर पुलिस खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं किया। थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे घटने को लेकर आसपास के लोगों में असुरक्षित महसूस कर रहे है।