ट्रेंडिंग न्यूज़दुर्ग जिला

दुर्ग ब्रेकिंग : सगनी घाट में बन रहे 11.96 करोड़ के ब्रिज का एप्रोच पहली बारिस में बहा, देखिए वीडियो

दुर्ग । जिले धमधा ब्लॉक अंतर्गत शिवनाथ नदी के पास सगनी घाट में बन रहे 11.96 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा ब्रिज का एप्रोच पहली बारिश में बहा

सुबह जब लोग नदी का जल स्तर देखने गए थे तभी अचानक ब्रिज का स्ट्रक्चर नदी में समा गया।

सुरक्षा के नहीं कोई पुख्ता इंतजाम

400 मीटर लंबे ब्रिज के ऊपर चढ़कर लोग शिवनाथ नदी के बाढ़ के पानी को देखने के लिए पहुंचते हैं।

ब्रिज में अभी तक न तो कोई रेलिंग बनी है और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं।

पिछले साल इसी ब्रिज से दुर्ग का रहने वाला एक युवक गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button