कवर्धा: ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मिली दामाद की लाश,पुलिस की पूछताछ जारी है..जानिए क्या हुआ होगा रात में…घटना से पूरे गांव डरे हुए हैं…
ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मिली दामाद की लाश, पत्नी को मनाने पहुंचा था अपना ससुराल कवर्धा जिले में पत्नी के मायके पहुंचे शख्स की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ससुराल वालों से पूछताछ कर पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही हैं।
कवर्धा: जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत तुरैयाबहरा गांव के एक परिवार के दामाद की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली. मृतक अपनी पत्नी को लेने मायके आया हुआ था. पत्नी उससे झगड़ा कर बच्चों को लेकर अपने मायके आ गई थी, जिसे मनाकर घर वापस ले जाने धुर सिंह बैगा अपने ससुराल आया था. लेकिन शनिवार देर शाम उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किस अवस्था मिली लाश – धुर सिंह बैगा की लाश चादर पर लेटी मिली. मृतक के गले में गमछा से फांसी का फंदा बंधा हुआ था. दूसरा भाग पेड़ पर बंधा हुआ था. इस तरह लाश देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए. मृतक के साला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है
किस कारण से गया था ससुराल क्या गांव में लिखी थी धुर सिंह बैगा की मौत क्या होगी कहानी का खुलासा और कब तक
मरने वाला पालक गांव का रहने वाला था। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी से लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके तुरैयाबहरा चली गई थी. कुछ दिन बाद धुर सिंह अपनी पत्नी को मनाने और घर पालक गांव वापस ले जाने मंगलवार को तुरैयाबहरा आया हुआ था,इस दौरान वो ससुराल में ही रहा. गुरुवार को अपने बड़े साला के घर रात में खाना खाने के बाद रात में सोने छोटे साला के घर चला गया. कमरे मे गर्मी लगने पर छत पर सोने चला गया. सुबह जब ससुराल वालों ने देखा तो धुर सिंह छत पर नहीं था. ससुराल वालों को लगा कि वह अपने गांव वापस चला गया होगा लेकिन शनिवार शाम उसकी लाश गांव के बाहर जंगल में मिली,तो गांव में माहौल कुछ और लग रहा था गांव वाले डरे सहमे हुए थे।
चिल्फी थाना प्रभारी के बताए अनुसार- तुरैयाबहरा गांव में धुर सिंह बैगा की लाश फांसी पर लटकी हुई जमीन पर लेटी अवस्था में मिली. गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था हालांकि बॉडी पर चोट के निशान नहीं थे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा. पुलिस ने बताया कि पूछताछ चल रहा है।