छत्तीसगढ़: ब्रेकिंग न्यूज़: सब्जी मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक…
साल 2018 में भी लगी थी आग, जल गई थी 100 से अधिक दुकानें
बिलासपुर। शहर स्थित बुधवारी बाजार में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे 55 से अधिक दुकानें व गुमटियां जलकर खाक हो गई।
दमकल की मदद से घंटों प्रयास के बाद आग को काबू में किया गया। इस घटना में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, बुधवारी बाजार में सालों पुराना सब्जी बाजार है, जहां व्यापारियों को अलग से जगह दी गई है। अलग-अलग चबूतरा बनाकर व्यापारियों ने गुमटीनुमा दुकानें बनाई है, जिसमें ऊपर से छप्पर के साथ बोरियों का छज्जा बनाया गया है। मंगलवार की तड़के 2.30 से करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मार्केट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीआई सुनील तिर्की अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई थी। लिहाजा, उन्होंने कंट्रोल रूम के साथ ही नगर सेना की दमकल शाखा को घटना की जानकारी दी और दमकलों को तत्काल रवाना करने के निर्देश दिए। इस बीच आग ने भयावह रूप ले लिया और दुकानें धू-धूकर जलने लगी।
बिलासपुर: इससे पहले भी बुधवारी बाजार के सब्जी मार्केट में आग लगी थी। 2018 में उस समय 100 से अधिक दुकानें जल गई थी और व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ था। आगजनी की इस घटना के बाद से व्यापारी सब्जी मार्केट में पानी सहित अन्य सुविधाओं की मांग की थी। लेकिन, प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।
तोरवा टीआई सुनील तिर्की ने बताया कि सब्जी मार्केट में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दमकल की मदद से आग को काबू में कर लिया गया है। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसका पता नहीं चल सका है। आगजनी के नुकसान का अभी अनुमान नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।