दंतैल हाथी ने ली ग्रामीण की जान, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

मोहला-मानपुर- जिले में दंतैल हाथी ने एक अधेड़ ग्रामीण को कुचलकर मार दिया. घटना खड़गाव थाना क्षेत्र के ग्राम फरसघाट गांव का है. हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी अनुसार, फरसघाट गांव में दंतैल हाथी ने अधेड़ ग्रामीण को कुचल कर मार डाला. मृत व्यक्ति दुखुराम निवासी पाण्डरवानी गांव है. मृतक के शव को घटनास्थल से उठवाकर उसके निवास ग्राम पाण्डरवानी भेजवाया गया है. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय वन अमला मौके पर पहुंच गई है और हादसे की तस्दीक में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि दुखुराम शादी कार्यक्रम में ग्राम फरसघाट पहुंचा हुआ था. इसी दौरान उसका सामना हाथी से हुआ और हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला. वहीं घटना स्थल पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की.