छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

ऑनलाइन जॉब के चक्कर में ठगी का शिकार हो गए, शिक्षक से ठग लिए 2.19 लाख

दुर्ग.  शहर में ऑनलाइन जॉब के नाम पर शिक्षक से ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि गली नंबर 5 वार्ड 36 गंजपारा दुर्ग निवासी शिक्षक अतुल कुमार सोनी के मोबाइल पर अज्ञात तनूजा, टेलीग्राम आईडी, रश्मि कपूर के द्वारा मोबाईल फोन से पार्ट टाईम आन लाईन जॉब करने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में पीड़ित के खाते से कुल 2 लाख 19 हजार रुपए का ठगी किया है। पीड़ित के वाट्सअप नंबर पर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब का ऑफर का मैसेज भेजा गया। पीड़़ित ने जब उसके मोबाइल पर मैसेज आने के बाद नाम पूछने पर एक्सेट टेक्नॉलिजी प्राइवेट लिमिटेड से तनुजा नाम बताया गया। उसके बाद अज्ञात ने पीड़ित को झांसा देते हुए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर 25 से 50 रुपये मिलने की बात कही। उसका भी लिंक अतुल सोनी के मोबाइल पर भेजा गया। आरोपी ने पीड़ित को चैनल सब्सक्राइब करने को कहा तब सब्सक्राइब टास्क पूरा किया। इसके एवज में 150 रुपये मिलने का लालच दिया। इसके लिए पीड़ित को बताया गया कि रिसेप्शन रश्मि से बात करनी होगी। पीड़ित ने रुपए की लालच में आरोपियों द्वारा बताए गए नियम को फालो करता चला गया। इसके बाद पीड़ित से एक बड़ी रकम का डिमांड की गई। जिसमें 30-40 प्रतिशत लाभ होने के साथ लौटाने का झांसा दिया गया। इस तरह ऑनलाइन ठगी किया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button