छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

हिंदू समाज का विरोध नहीं सहेंगे बजरंग दल

बजरंग दल सेवा सुरक्षा द्वारा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का पुतला फूंका गया

दुर्ग|बजरंग दल सेवा सुरक्षा ने पटेल चौंक दुर्ग में पुतला दहन कर, जय श्री राम बजरंग दल राष्ट्रवादी संगठन है, उसकी तुलना PFI जैसे आतंकी संगठन से करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं कांग्रेस और PFI का गठजोड़ के कारण बजरंग दल कांग्रेस की आंखों की किरकिरी बना हैं।कल संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे पुतला फूंका गया और चेतावनी देते हुए कहा गया माफ़ी नही माँगी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, रामलोशन(राकेश)तिवारी ने कहा विहिप बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार के लिए कार्य करते है सेवा देश मे जहां कहि भी आपदा होती है वहा सबसे पहले बजरंग दल सेवा देती है,सुरक्षा लव जेहाद में फंसे बहनो को बचाने का काम धर्मांतरण से सुरक्षा देने का काम और हिन्दू सस्कार जगाने का काम बजरंग दल करता है बजरंग बली जी लंका पहुचने से पहले राक्षसों के द्वारा रोका गया ऐसे ही बजरंग दल पर रोक लगाने का काम काग्रेश करती चली आ रही है पर बजरंग बली को रोक नही पाए थे ऐसे ही बजरंग दल के लोकप्रयिता से डर कर बेन लगाने का योजना बना रही है.
पुतला दहन में बजरंग दल के विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश)तिवारी विहिप के जिला सह मंत्री विकास ठाकुर बजरंग दल जिला सह सयोंजक सौरभ देवांगन, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता ने जय श्रीराम के नारे लगाते रहे

Related Articles

Back to top button