सड़क किनारे सामान फैलाकर व्यपार करने, एवं दुर्ग शहर की व्यवस्थाओं को बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही: आयुक्त

निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निरीक्षण कर लिया जायजा!
निगम सर्विस रोड़ में चलाया बेदखली अभियान,सर्विस रोड़ के किनारे 71 स्थानों से कब्जा हटाने की कार्रवाई!
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग, आयुक्त लोकेश चंद्रकार ने निरीक्षण कर जायजा लिया।निगमायुक्त ने नया बस स्टैंड से जिला हॉस्पिटल के आस पास सर्विस रोड किनारे अवैध रूप से ठेला गुमटी एवं गन्ना मशीन व्यवसाईयों को गंदगी किये जाने पर फटकार लगाते हुए मौजूद अधिकरियो को जुर्माना लेने के निर्देश दिए, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सर्विस रोड पर ठेला, गुमटी जैसे अन्य अवैध निर्माण नही करने की चेतवानी दी गई। इसके बाद आयुक्त के निर्देश पर शहर के वाईशेप ब्रिज से शुरू कर मालवीय नगर से होते हुए राजेंद्र पार्क चौक से नया बस स्टैंड,टेम्पो स्टैंड उतई से लेकर पटेल चौक जी.ई. रोड तक अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय करने वाले गुमटी,ठेले जैसे अन्य को हटाया गया, अवैध कब्जा के विरुद्ध बुधवार को नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही की है, निगम ने सर्विस रोड़ के किनारे 71 स्थानों से कब्जा हटाने की कार्रवाई की है, वही रायपुर नाका,साइंस कॉलेज और जिला उद्योग केन्द्र के पास रोड किनारे अवैध रूप से कंडम वाहनों व सड़क पर पार्किंग वाहनों को भी हटवाया, जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़क किनारे सर्विस रोड के समीप से अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण तथा बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने की कार्यवाही सुबह से की गई है। निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आज बेदखली अभियान कार्रवाही के दौरान निरीक्षण कर जायजा लिया। कार्रवाही के मौके पर बाजार एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, नोडल अधिकारी अतिक्रमण दुर्गेश गुप्ता के अलावा अमला मौजूद रहें, कार्यवाही के मौके पर जेसीबी और डंपर तथा अन्य वाहन इस कार्य में लगे हुए थे, इस दौरान बाजार विभाग टीम आदि मौजूद रहकर जीई रोड से अतिक्रमण हटाने संयुक्त रूप से बेदखली अभियान चलाया।
जिन्होंने अपने वाहनों को नहीं हटाया उन पर कार्यवाही की गई। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि सर्विस रोड के किनारे अवैधकब्जा,अवैध अतिक्रमण एवं लंबे अरसे से पड़े हुए वाहनों को हटाने का अभियान चलाया गया। आगे भी इसी प्रकार से कार्यवाही होगी, उल्लेखनीय है कि शीघ्र मानसून आने वाला है, सर्विस रोड के समीप ही नाली गुजरी हुई है जिसको देखते हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, सर्विस रोड के समीप काफी समय से कबाड़ वाहनों का जमवाड़ा लगा हुआ है, जिससे पार्किंग का स्थल लोगों को नहीं मिल पाता है, वही शहर की सुंदरता पर भी दाग लगता है तथा दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इन सभी कारणों से अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध है मुहिम छेड़ दी है।