Uncategorizedअपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

कवर्धा। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी का खमराह में चल रहा था अवैध क्रेसर। कई महीनों से चल रहा था अवैध क्रेसर प्लांट, प्रशासन की टीम ने किया शील बंद की कार्यवाही। जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी अपने भतीजे राजेश चंद्रवंशी के नाम पर चला रहा था अवैध केसर प्लांट।
तहसील रेंगाखर में ग्राम खामराह में अवैध रूप से संचालित केसर प्लांट का निरीक्षण संयुक्त टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम खमराह स्थित क्रेसर प्लांट में उपस्थित मुंशी सुरेश पिता रामनाथ, निवासी घोरेवार द्वारा बताया गया कि क्रेसेर प्लांट का संचालन पिछले दो माह से किया जा रहा है।प्लांट में दो केसर मशीन लगा है, जिसमे से एक मशीन संचालित है, एक निर्माणधीन है। उन्होंने बताया कि कच्चा माल मटेरियल ग्राम शीतलपानी से लाया जाता है।



