छत्तीसगढ़ स्पेशलराजनांदगांव जिला

बाराती गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

राजनांदगांव। नेशनल हाईवे में एक बाराती गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसे रायपुर रिफर किया गया है। मिली जानकारी केअनुसार घुमका क्षेत्र से तुमड़ीबोड की एक वाहन में सवार होकर 9 बाराती वापस लौट रहे थे। तुमड़ीबोड के नजदीक पैरी नदी पुल से ठीक पहले रात लगभग 3 बजे अनियंत्रित होकर वाहन सड़क से उतर कर पलट गई। इस हादसे में वाहन में सवार लगभग 4 से 5 लोग जख्मी हुए। वाहन चालक के हाथ की एक उंगली भी अलग हो गई। जख्मी चालक को रायपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तुमड़ीबोड के एक वाहन मालिक से गाड़ी बुक कराई गई थी। घुमका क्षेत्र में आधी रात को बाराती वापस लौट रहे थे और घटना स्थल में यह हादसा हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पीछे एक और बाराती गाड़ी के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लालबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button