छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिला

दो बाईकों के बीच जोरदार टक्कर, महिला समेत दो युवकों की मौत, जानिए पूरा मामला…

जांजगीर-चांपा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां तेज रफ्तार दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में महिला समेत तीन की मौत हो गाय. वहीं एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है. घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केरा रोड जगमहंत चौक के पास दो बाइक में भिड़ंत हो गई. दोनों बाइक में दो-दो लोग सवार थे, टक्कर इतना जोरदार था की एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां घायल महिला और एक पुरुष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल एक युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घटना में 2 मृतक युवक भडेसर गांव के बताए जा रहे हैं. वहीं मृत महिला बिलाईगढ़ की बताई जा रही है. फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button