अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

12 लाख का चोरी हुआ ट्रक ट्रेलर थाने के पास मिला, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा| छावनी थाना क्षेत्र के बैकुंठधाम मंदिर के पास चोरी हुआ 14 चक्के वाला ट्रक ट्रेलर थाने के निकट लिंक रोड मार्केट में मिला। 12 लाख के इस ट्रेलर की पतासाजी में 60 घंटे बाद ट्रेलर बरामद करने में सफलता मिली। इसके लिए उसे घटना स्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के सीसी टीवी फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन करना पड़ा।

इस दौरान टीम को फुटेज में शारदा पारा कैम्प 02 निवासी दावेदार उर्फ गोलू यादव की हुलिया का व्यक्ति दिखाई दिया। आशंका के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को पकड़ा। उसने 20 अप्रैल को बैकुंठधाम से ट्रेलर का इग्निशन वायर काटकर चोरी करना स्वीकार लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम की थाने के निकट लिंक रोड की व्यस्ततम मार्केट से चोरी ट्रेलर बरामद कर लिया।

छावनी थाने से 2 किमी दूर की घटना, जब्ती 1 किमी के दायरे में
इस पूरे मामले में 20 अप्रैल को घटना हुई। बैकुंठधाम से ट्रक चोरी हुआ, जिसकी दूरी थाने से 2 किमी है। 23 अप्रैल को लिंक रोड से ट्रेलर बरामद किया गया। यह थाने से 1 किमी दूर है। 23 अप्रैल को कैंप-2 से आरोपी गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार 60 घंटे में आरोपी पकड़ा गया।

Related Articles

Back to top button