छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
बड़ा हादसा: बस से उतर रहे यात्री की ज्वेलरी शॉप मालिक के नशेड़ी बेटे ने ली जान, जानिए पूरा मामला…

रायपुर| भाटागांव के वाटर फिल्टर प्लांट के पास बड़ा हादसा हो गया, बड़े ज्वेलर्स के नशेड़ी रइसजादे ने बस से उतर रही एक यात्री की जान ले ली. आरोपी सिद्धार्थ बैद सदर बाजार निवासी है और शुभ डायमंड नामक ज्वेलर्स के मालिक बैद परिवार का बेटा है| बस से उतर रहे एक यात्री की जान चली गई. यात्री कौन था इसकी पहचान अभी पुलिस नहीं कर पाई है. ये हादसा बस स्टेंड के गेट नंबर 3 के सामने हुआ. मृतक जगदलपुर की बस से उतरा था. इस मामले में टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी रइसजादे को हिरासत में लिया है या वो फरार हो गया है ये स्पष्ट नहीं हो सकता है|