पुलिस ने देर रात चलाया सघन जांच। बार में हुक्का सेवन करते 11 लोग गिरप्तार
दुर्ग| भिलाई सुपेला क्षेत्र अंतर्गत देर रात होटल, ढाबा और बार में अचानक सुपेला पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि देर रात तक होटल का संचालन किया जा रहा है। शहर में कोई अवैध गतिविधि न हो इसके लिए दुर्ग पुलिस लगातार देर रात इस प्रकार की सरप्राइज चेकिंग करती है। आज भी सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाबा बार और होटल में अचानक पुलिस ने दबिश दी और वहां की गतिविधियों को परखा, इस पूरे कारवाई को लेकर सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि यह रूटिंग चेकअप है। इस प्रकार की कारवाई लगातार की जाती है क्योंकि अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है, अक्सर लोग अपने परिवार के साथ खाना खाने होटल ढाबा जाते हैं उनके साथ कोई दुर्व्यवहार ना हो जाए इसके लिए पुलिस रूटीन चेकअप करती है। आज के रूटीन चेकिंग के दौरान भी कुछ लोगों को समझाइश दी गई है। और इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
11 लोग हिरासत में
दुर्ग ग्राम अंजोरा स्थित सीजी प्राइड रस्टोरेंट पर दुर्ग पुलिस ने अचानक रेड की पुलिस को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित हो चुके अवैध हुक्का संचालन की सूचना मिली थी रेड के दौरान पुलिस को मौके से 7 नग हुक्का पॉट, हुक्का फ्लेवर और कोल बरामद बरामद हुआ इस दौरान मौके से मैनेजर को हुक्का परोसते और 10 लोगों को हुक्का सेवन करते हिरासत में लिया गया है। अंजोरा पुलिस चौकी की आरोपियों के विरुद्ध कारवाई जारी है।