कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा में योग शिविर आयोजित

कवर्धा। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्री सुरेश चंद्रवंशी जी ने बताया की योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव महाराज का विशाल योग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 13 से 15 मई को होने वाला है जिनका पावन सानिध्य धर्म नगरी कवर्धा एवम छत्तीसगढ़ वासियों को मिलने वाला है 13से 15 मई को होने वाले इस विशाल योग एवम स्वास्थ्य शिविर की पूर्व तैयारी हेतु हरिद्वार से पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के अनन्य शिष्य स्वामी नरेंद्र देव जी का आगमन हो चुका है और उनके द्वारा कवर्धा की अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क योग एवम स्वास्थ्य कक्षा का आयोजन कर रहे है इसी कड़ी में अशोका पब्लिक स्कूल जी श्याम नगर में 17 अप्रैल से प्रातः 5:00 से 7:00 तक योग कक्षा का संचालन हो रहा है इस योग कक्षा में योग साधक स्वास्थ्य लाभ लेने आ रहे हैं और आप सभी नगर वासी सादर आमंत्रित हैं


जिलेवासियों को तीन दिवसीय विशाल योग एवम स्वास्थ्य शिविर तथा श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा ,श्री राम कथा के इस अध्यात्मिक त्रिवेणी संगम में लोगों को आमंत्रण दे कर सपरिवार आने के लिए आह्वान कर रहे हैं
इस कार्यक्रम के आयोजक श्री गणेश तिवारी का कहना है कि इस अद्भुत अध्यात्मिक आयोजन के लाभ से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे इसलिए प्रत्येक जिला वासियों के घर में जाकर उनको आमंत्रण देने का कार्य उनके द्वारा करवाया जा रहा है

Related Articles

Back to top button