छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला
सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय दुर्ग में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी!

दुर्ग| सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय में आज से 3 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है,, कार्यशाला के अंतर्गत छात्रों द्वारा बनाई गई मधुबनी पेंटिंग, वर्ली आर्ट, मंजूषा, कालीघाट, मोरिया पेंटिंग जैसे विभिन्न चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है,, इसके साथ ही छात्रों द्वारा वेस्ट मटेरियल से कई उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया गया है जो की कलाकारों के कला को सुशोभित कर रही है,यह आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी 15 अप्रैल तक सुराना कॉलेज में जारी रहेगी, जिसे देखना का समय सुबह 11से शाम 5 बजे तक रहेगा,, फिलहाल आज से जारी प्रदर्शनी को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा की कालेज के छात्रों की प्रतिभा दिखाती है की उनका भविष्य सहजने को लेकर उनकी तैयार इस प्रदर्शनी की तरह ही काफ़ी सुंदर है।