गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

घर में घुसा 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा, इससे देख घर वालों के उड़े होश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही| घर में घुसा 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा यह देख घर वालों के होश उड़ गए. अच्छी बात ये रही कि सांप को अंदर जाते घर के लोगों ने देख लिया था. इसकी जानकारी बाकी घर के सदस्यों को दी गई फिर स्नैक कैचर को तुरंत बुलाया और उन्होंने कोबरा को पकड़ा, लेकिन इस दौरान कोबरा गुस्से में नजर आया और 2-3 बार उसने गुस्से में डसने के लिए फन फैलाया. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक ब्लैक कोबरा किचन में 14 इंच की मोटी दीवार के अंदर जा घुसा था. मौके पर पहुंच स्नेक कैचर द्वारिका कोल और उनके साथी ने दीवार को धीरे धीरे तोड़ा ताकि कोबरा को किसी तरह की चोट न लगे.

कोबरा को करीब 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. ब्लैक कोबरा की लम्बाई करीब 5 फीट थी जिसे पकड़कर स्नेक कैचर के द्वारा जंगल में छोड़ा दिया

 

Related Articles

Back to top button