अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

भोरमदेव अभ्यारण्य में लगी आग, वन्य प्राणियों के लिए बनी मुसीबत, फिर भी वन विभाग की टीम नहीं दे रही ध्यान

कवर्धा। भोरमदेव अभ्यारण्य में भीषण आग लग गई है जो तेजी से फैल रही है। जिसके चलते कोर जोन समेत दो दर्जन से अधिक  जगहों पर आग देखने को मिली, आग जगलों के चारों तरफ फैलती हुई नजर आ रही है, लेकिन वन विभाग की टीम ध्यान नहीं दे रही  है। वन विभाग के लापरवाही की वजह से जंगलों के जानवरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। अगर यह आग रिहायशी इलाके में लगी होती तो तुरंत वन विभाग की टीम पहुंच गई होती पर यहां तो लापरवाही बरती जा रही है। बता दें, पिछले 1 हफ्ते पहले आग लगने के कारण 2 हिरणों की मौत हो गई थी।

वनांचल क्षेत्र में इस तरह की घटना हर बार होती है। लेकिन फिर भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से वन्य जीव अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकल जाते है। कुछ दिन पहले जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य के केसदा जंगल और रेंगाखार के खारा जंगल में भीषण आग लग गई थी। आग लगाने से बेस किमती इमारती लड़की और पौधे जलकर खाक हो गए थे। आग की लपटों से पूरा जंगल तहस-नहस हो गया था। धू-धू कर जल रहे जंगलों के आग से वन्य प्राणियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button