नाबालिग की शादी रुकवाने गई महिला से जमकर मारपीट, चार लोगों पर केश दर्ज़

बालोद। नाबालिग की शादी रुकवाने से आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने गांव के महिला सरपंच और उसके पति से गाली गलौच कर जमकर मारपीट की। दोनों के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले एक ही परिवार के चार लोगों पर मामला दर्ज किया।
जानकारी मुताबिक गांव के बंजारे परिवार में एक नाबालिग की शादी होने वाली थी। इसकी सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को मिली। जिनके माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका परिवार को समझाइश देने पहुंचे। दिन में समझाइश के बाद शादी रुक गई। लेकिन परिवार के लोग इससे आक्रोशित हो गए। रात करीब 10 बजे सभी शादी रुकवाने के संदेह में सरपंच सरस्वती बंजारे के घर पहुंच गए। जहां गाली गलौज करते हुए सरपंच सरस्वती, उनके पति राजकुमार बंजारे से जमकर मारपीट कर दी। जिससे दोनों को सिर और हाथ पैर में चोटें आई है। इधर पुलिस ने मामले शिकायत के बाद मारपीट करने वाले इंदिरा बंजारे, सुजीत, रेखा और देवकी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।