छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

ED की छापेमारी: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में मारा छापा

रायपुर। ईडी ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के ठिकानों पर छापा मारा। इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे मारी। मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है।

छापे को कोल कारोबार में हुई मनी लांड्रिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। एजेंसियों ने अभी किसी बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उनके आवास के बाहर सीआरपीएफ की फोर्स जांच अफसरों को सुरक्षा देने तैनात है। ईडी ने पिछले छः महीने में पहली बार किसी उद्योगपति को जांच के दायरे में लिया है। कमल सारडा, पंकज सारडा के फ़ोन बंद मिले। एजेंसी से किसी ने पुष्टि नहीं की है।

कुछ और प्रमुख लोगों पर भी रायपुर के बाहर छापे की खबर है। ईडी की यह टीम अब तक की बड़ी टीम बताई जा रही है। इसमें सीआरपीएफ के पुरूष और महिला अधिकारी-जवान भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button