बड़ा खुलासा: सेक्स रैकेट करते पकड़ी गई कॉलेज की छात्रांए, जानिए कैसे हुआ खुलासा
नागपुर| 28 मार्च को नागपुर स्थित पारशिवानी के नजदीक नयाकुंड इलाके में ड्रीमविला फैमिली रेस्टोरेंट एंड लॉजिंग में कई दिनों से चल रहे सेक्स रैकेट पर ग्रामीण पुलिस ने छापा मारा है। इस छापेमारी में एक कॉलेज छात्र संग एक ग्राहक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने छात्रा से देह व्यापार में लिप्त रेस्टोरेंट के मैनेजर और सहायिका को अरेस्ट किया है। दलालों की पहचान शुभम कारेमोरे (30, सावनेर) और सुनील चंद्रभान मेश्राम (40, उमेरेद बायपास, सावनेर) के रूप में हुई है।
सुनील मेश्राम ड्रीमविला फैमिली रेस्टोरेंट में मैनेजर थे। इस होटल में काफी संख्या में ग्राहक आते थे। शुभम कारेमोरे ने जल्दी पैसा कमाने के लिए युवतियों की तलाश की। पांच युवतियां देह व्यापार के लिए तैयार थीं। युवती कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। क्योंकि उन्हें शिक्षा के लिए पैसे की जरुरत है, इसलिए ऐसा काम कर रही हैं। शुभम ने युवतियों के लिए 500 रुपये प्रति ग्राहक का सौदा तय किया। शुभम और सुनील होटल में आए ग्राहकों से 4 से 5 हजार रुपए ले रहे थे।
होटल में युवतियों की संख्या बढ़ने से पार्टी करने कई लोग आ रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक को जानकारी मिली। उन्होंने एक फर्जी ग्राहक भेजा। शुभम ने फर्जी ग्राहक से 5 हजार में सौदा किया। फर्जी ग्राहक को उस कमरे में भेज दिया गया, जहां युवती को रखा गया था। कुछ देर बाद ग्राहक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर युवती को हिरासत में ले लिया। उससे देह व्यापार में लिप्त सुनील व शुभम को अरेस्ट किया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि दोनों बीते कई दिनों से होटल में सेक्स रैकेट चला रहे थे।