जिला नामदेव समाज के प्रतिनिधि मंडल से मिले मोहम्मद अकबर,,जल्द ही सामाजिक भवन कार्य प्रारंभ होगा

वर्चुवाल उद्घाटन के दौरान कलेक्टर ने मोहम्मद अकबर के आदेश पर स्वागत हेतु नामदेव समाज को मंच पर बुलाने पर कार्यक्रम कवर्धा मजगाव में जिला नामदेव समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव के मार्गदर्शन में संरक्षक रविशंकर नामदेव, सचिव कैलाश नामदेव, उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नामदेव , पिपरिया से आए ब्लाक अध्यक्ष सुनील आनंद , सुरेश , शेखर नामदेव के साथ जिले से आए नामदेव समाज के लोगो ने विधायक का स्वागत करने पर विधायक मोहम्मद ने बताया की अप्रैल माह 23 के शुरुवाती में ही नामदेव समाज के भवन निर्माण कार्य का प्रारंभ हो जायेगा।
जिस पर संरक्षक रविशंकर नामदेव ने पूरे समाज के तरफ से फल मंत्री को भेट किए और सचिव कैलाश ने गुलदस्ता देकर पुनः धन्यवाद ज्ञापित किए। इस दौरान कार्यक्रम मंच पर ग्रामवासी ,सरपंच , पंचों के साथ जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे