कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजगदलपुर

केंद्रीय गृहमंत्री आज छततीसगढ़ दौरे पर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर रहेंगे. एयरफोर्स के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हेलीकॉप्टर से करनपुर के कोबरा बटालियन के कैंप जाएंगे, जहां असफर और जवानों से मुलाकात कर कैंप में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 25 मार्च को CRPF के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

गृहमंत्री के दो दिन के दौरे को लेकर फोर्स भी अलर्ट है. जवान लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.

देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) को वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और जम्मू में आतंकवाद विरोधी अभियानों के तीन मुख्य क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में नामित किया गया है. पिछले साल जम्मू में सीआरपीएफ ने अपना 83वां  स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया था. वहीं इस साल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगे करणपुर में CRPF मुख्यालय में पहली बार CRPF अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस कार्यक्रम में देशभर के सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से बातचीत करेंगे.

 

Related Articles

Back to top button