कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
बोड़ला: प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर नगर पंचायत ने 16 दुकानों में जप्ती की कार्यवाही और जुर्माना ठोका

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य में प्लास्टिक के समान बेचना या खरीदना दोनों प्रतिबंधित किया गया है नगर पंचायत cmo अश्वनी शर्मा के निर्देशन में एक अभियान चलाया गया, जिसे लेकर नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों ने अभियान के तहत सप्ताह भर पहले सभी दुकान दारो को सूचित किया गया था लेकिन शासन के नियम को पालन नहीं किया जा रहा है तो कर्मचारियों की टीम ने नगर पंचायत बोड़ला में प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर छापेमारी कर कुल 16 दुकानों में 16 किलो पॉलीथिन, डिस्पोजल और प्लास्टिक की अन्य प्रतिबंधित सामग्री पर कुल 3600 का जुर्माना किया गया और शेष सभी दुकानदारों को समझाइस दी गई जिसमे जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शुभम तिवारी राजस्व निरीक्षक तुलाराम मंगेशकर और राजेश पांडेय, पंचराम धुर्वे, गोविंदा यादव, नरेश पटेल राजेंद्र मरकाम अन्य कर्मचारी अभियान में मौजूद रहे।